6 महीने बाद फिर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, ये है तारीख

बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद एक बार फिर खुलने को तैयार हैं. हिन्दुओं के चार धामों में एक भगवान विष्णु के इस मंदिर की बड़ी मान्यता है. भगवान बद्रीनाथ के गेट खुलने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. इस दिन वैदिक मंत्रोचारण के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा की जाती है और फिर मंदिर का गेट खोल दिया जाता है. उसके बाद देश भर के श्रद्धालु लाखों की संख्या में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए आते हैं.


हर साल सर्दियों के मौसम में भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. जब दोबारा भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं तो मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. यह हिन्दुओं के चार महत्वपूर्ण धामों में से एक है.


ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी खबर है कि इस साल भगवान ब्रदीनाथ के मंदिर का गेट 30 अप्रैल की सुबह खोला जाएगा. इसके खुलने का समय 4.30 बजे रखा गया है. इसकी घोषणा राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल और संपूर्णानंद जोशी ने बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर की.